पूर्व सेवा की गणना कर पुरानी पेंशन देने सहित पांच सूत्रीय मांग पत्र का सौपा ज्ञापन
पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा ने पूर्ण पेंशन, क्रमोन्नति, पदोन्नति व वेतन विसंगति दूर करने सहित अन्य मांगों को लेकर संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा को सौपा ज्ञापन
गुरूर /बालोद । पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने आज संजारी बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा से मुलाकात कर पुरानी पेंशन लागू करने के लिए जारी शासन के पत्र में एल. बी. संवर्ग के शिक्षकों के लिए होने वाले नुकसान से अवगत कराते हुए पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर सुधार की मांग करते हुए अनुशंसा सहित मुख्यमंत्री महोदय को पत्र भेजने एवं विधान सभा मे समस्याओं को उठाने का आग्रह किया ।
मोर्चा द्वारा दिए गए मांग पत्र में शिक्षक एल. बी. संवर्ग को शिक्षा कर्मी के रुप में प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर पुरानी पेंशन व क्रमोन्नत वेतनमान देना, पेंशन हेतु 33 वर्ष की अर्हकारी सेवा को घटाकर केंद्र सरकार के समान 20 वर्ष करना, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करना एवं ओपीएस या एनपीएस विकल्प चयन के लिए निर्धारित समय सीमा में तीन माह की वृद्धि करने की मांग शामिल है ।
चर्चा व मुलाकात में विधायक ने सभी मांगों को मुख्यमंत्री जी तक पंहुचाने का आश्वासन दिया!
इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा के जिला संचालक दिलीप साहू,जितेंद्र शर्मा,प्रांतीय सह संचालक प्रदीप साहू,ब्लॉक संचालक गुरुर सूरज गोपाल गंगबेर,विक्रम राजपूत,हेमंत हिरवानी,जगतराम साहू,हरीश साहू,खेमन साहू,रोमन साहू,नीता बघेल,चित्ररेखा नागवंशी, चैलेंद्र साहू,द्रौपदी साहू,हेमपुष्पा सिन्हा,गुलाब नेताम,ओमप्रकाश सर्पा, भीखम सिन्हा, प्रवीण उइके, कुमार सिंह कश्यप, दिलीप मंडावी, दुर्वासा राम निषाद सहित अन्य पदाधिकारी व शिक्षक शामिल थे!