सुने मकान से 33 हजार के जेवर पार
बालोद।
लाटाबोड में दुलेश्वर निर्मलकर के सूने मकान में 33 हजार की चोरी हो गई। बालोद पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही। निर्मलकर ने बताया 18.01.2023 को प्रात: 10/00 बजे करीबन अपने घर में ताला लगाकर परिवार सहित परिवारिक पूजा कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम ढोरीठेमा (डौंडी) गया था जो पूजा कार्यक्रम से वापस रात्रि करीबन 09/00 बजे घर आकर देखा तो मेरे घर के किचन से लगा हुआ कमरा का ताला टुटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो लाईट जल रही थी मेरे शयनकक्ष में रखे आलमारी खुला था आलमारी के अंदर रखे चाबी से लकर को खोलकर लकर में रखे 01 सोने का लकेट कीमती 1900/- रूपये, 01 जोडी सोने का टाप्स कीमती 6,000/- रूपये, 01 जोडी सोने का एरींग कीमती 13,000/- रूपये, 01 एक चांदी का पायल कीमती 2500/- रूपये एवं नगदी रकम 9,700/- रूपये जिसमें 500, 200 एवं 100 के नोट थे जुमला कीमती करीबन 33,100/- रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 18.01.2023 के प्रात: 10/00 से रात्रि 09/00 बजे के मध्य पीछे का दीवार फांदकर ताला तोडकर घर कमरा अंदर प्रवेश कर चोरी कर ले गया है।