छेरछेरा के दिन क्षेत्र की जनता के लिए आशीर्वाद मांगने पँहुची अयोध्या:- संध्या अजेंद्र साहू
अयोध्या श्री राम जी के नगरी छेराछेरा मांगने मांघी पुन्नी के पावन पर्व पर रामलला के जन्मभूमि पावन धरा धाम अयोध्या नगरी पहुंचे :- संध्या अजेंद्र साहू जनपद सदस्य गुरुर
बालोद/ गुरुर । छत्तीगसढ़ में विगत कई वर्षो चल रहे परमरागत् तौहार छेरछेरा इस त्यौहार को हमारे ग्रामीण अंचल में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है
उसमें हमारे गांव के बच्चे घर घर जाकर दान मांगते हैं और उस दान से बने धन का उपयोग अपनी खुशी पूरा करने के लिए करते हैं अयोध्या नगरी में भगवान श्री रामचंद्र जी का दर्शन कर संध्या अजेंद्र साहू ने बहुत ही खुशी जाहिर करते हुए भगवान जी से आशीर्वाद प्राप्त की है