डौंडीलोहारा मंडई में भव्य छत्तीसगढ़ी लोककला मंच मया के संदेश कार्यक्रम का सफल आयोजन- लोकेश्वरी साहू
कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया के संरक्षण और लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा के अगुवाई एवं अनिला भेड़िया फ्रेंड्स ग्रुप के तत्वाधान में आयोजित की गई माया का संदेश सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल आयोजन
डौंडीलोहारा मंडई के अवसर पर मया के संदेश सांस्कृतिक मंच पर तहसील, परीक्षेत्र, नगर के सभी समाज प्रमुखों का नगर पंचायत अध्यक्ष और अनिला भेड़िया फ्रेंड्स ग्रुप
द्वारा किया गया सम्मान
पुलिस प्रशासन, वन विभाग एवं पी डब्ल्यू डी, शिक्षा विभाग का विशेष सहयोग रहा
डौंडीलोहारा। मया के संदेश के निर्देशिका उर्वशी साहू और उपासना वैष्णव ने मंच के माध्यम से आम जनता को किया मंत्रमुग्ध, जीता सभी का दिल और दिए शानदार छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक धरोहर कार्यक्रम की प्रस्तुति
2 जनवरी 2023 सोमवार को डौंडीलोहारा नगर के मंडई के उपलक्ष्य पर अनिला भेड़िया फ्रेंड्स ग्रुप के तत्वाधान में कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया के संरक्षण और लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक संस्था कौशल्या माता और छत्तीसगढ़ रत्न से सम्मानित उर्वशी साहू एवं उपासना वैष्णव का मया के संदेश कार्यक्रम का आयोजन स्वर्गीय रघुवीर सिंह मिनी स्टेडियम में किया गया जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ करने से पूर्व मंच के माध्यम से नगर क्षेत्र और तहसील के समाज प्रमुखों का सम्मान नगर पंचायत अध्यक्ष और अनिला भैया फ्रेंड्स ग्रुप के साथियों द्वारा किया गया
जिसमें सभी समाज के मुखिया जो कि अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने अपने समाज को नई दिशा प्रदान करते आ रहे ऐसे प्रमुखों को सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया गया जिसमें कोसरिया यादव समाज के सम्माननीय राजू यादव जी झरिया यादव समाज अध्यक्ष मन्नू यादव जी सर्व यादव समाज अध्यक्ष धनेश्वर यादव जी कलार समाज के मंडलेश्वर डॉक्टर सिन्हा तहसील अध्यक्ष नगर प्रमुख गौकरण सिन्हा हलबा समाज प्रमुख शिशुपाल देवहारी जी सेन समाज प्रमुख बिसेशर सेन जी मुस्लिम समाज प्रमुख करामत हुसैन जी धोबी समाज प्रमुख डेमन लाल निर्मलकर जी अहिरवार समाज प्रमुख शुक्ला टाडेकर गौर समाज प्रमुख टेक सिंह छेदाम जी साहू समाज डौंडीलोहारा परीक्षेत्र अध्यक्ष यशवंत साहू जी नगर प्रमुख कामता प्रसाद साहू जी डौंडीलोहारा सतनामी समाज प्रमुख बसंत बघेल जी पटेल समाज प्रमुख राम रतन पटेल जी निषाद समाज प्रमुख श्रवण निषाद जी देवांगन समाज प्रमुख सुरेश देवांगन जी राजपूत समाज प्रमुख मुकेश राजपूत जी जैन समाज प्रमुख राकेश सांखला जी इन सभी समाज के नेतृत्व करता सम्मानित जनों को आमंत्रित कर साल श्रीफल और पुष्पमाला पुष्पगुच्छ से नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अनिला भेड़िया फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच पर डौंडीलोहारा मड़ई के अवसर सम्मानीय सभी समाज प्रमुखों का सम्मान किया गया साथ ही साथ मया के संदेश कार्यक्रम के संचालिका उर्वशी साहू और उपासना वैष्णव जी का भी संयुक्त रूप से साल श्रीफल देकर सम्मान आयोजक समिति समाज प्रमुखों और नगर पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मान किया गया इस मंचीय कार्यक्रम में कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत के अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा के मुख्य अतिथि में और नगर पंचायत के पार्षद साथी झुमुक लाल कोसमा अनीता साहू शोभा राजपूत अशोक चनाप जनप्रतिनिधि और सभी समाज प्रमुखों के उपस्थिति में छत्तीसगढ़ महतारी व गणेश जी का पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक संस्था मया के संदेश रंगारंग छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस के अवसर पर मंच के माध्यम से नगर पंचायत के अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साहू ने आम नागरिकों को छत्तीसगढ़ शासन के जन कल्याणकारी योजना जो संचालित है उसे शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधि के सहयोग से लेने की बात कहते हुए आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा छत्तीसगढ़ सरकार पूरे छत्तीसगढ़ में जन हितैषी प्रसन्नचित कार्य कर रही है और भविष्य में भी विकास की अविरल धारा बहती रहे इसका जनमानस को लाभ मिलता रहे इसलिए हमेशा छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया भूपेश बघेल पूरे कैबिनेट को आम नागरिकों का सहयोग भी 2023 में आशीर्वाद के रूप में मिले यह आप सभी लोगों से उम्मीद करती हूं ताकि फिर कांग्रेस पार्टी की सरकार बने और क्षेत्र में चहुमुखी विकास हो इसलिए आप सभी लोगों का स्नेह सहयोग और आशीर्वाद की अपेक्षा है आगे साहू जी ने सभी समाज के प्रमुखों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी समाज के मुख्य अपने अपने समाज को आगे ले जाने के लिए अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते हुए समाज की दशा और दिशा को व्यक्तित्व सुधारने के लिए अपने अपने स्तर पर प्रयासरत हैं वह प्रशंसनीय योग्य है और कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया द्वारा समय-समय पर सभी समाज को सहयोग मिलता रहा है और प्रदेश सरकार के मुख्य भूपेश बघेल सभी समाज को लेकर प्रदेश में कार्य कर रहे हैं
यह आम जनता के लिए वह हमारे लिए स्वागत योग्य है इसलिए नगर पंचायत डौंडीलोहारा और अनिला भेड़िया फ्रेंड्स ग्रुप , छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया भूपेश बघेल और कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया वह नगरी प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया का हार्दिक अभिनंदन एवं आभार व्यक्त करती है
और सफल आयोजन के लिए अनिला भेड़िया फ्रेंड्स ग्रुप पुलिस ,पी डब्ल्यू डी,वन विभाग को भी सहयोग के लिए बधाई देती हूं,,,,
हैं इसलिए हमने नगर के मुख्य होने के नाते हमने सभी समाज प्रमुखों का सम्मान करने का निर्णय लिया है ताकि सभी समाज को एक नई दिशा दिया जा सके इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अनिला भेड़िया फ्रेंड्स ग्रुप के साथी गोपी साहू अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी डौंडीलोहारा विकास लोढा कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडीलोहारा कमलेश सिंह टाक विधानसभा महासचिव युवा कांग्रेस राजा रजक विधानसभा उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस झुमुक लाल कोसमा युवा नेता राजेंद्र निषाद अध्यक्ष युवा फरीद सिद्दीकी कांग्रेस साकेत साहू महेंद्र बघेल तिलोक सोनी गुलाब भंसाली मोहित निषाद घनश्याम कोसमा राजेश यादव सुकालू नरेंद्र ठाकुर ईश्वर आर्य उमेश नेताम मोहन कोसमा दीपक यादव व्यास निषाद नितिन पटेल का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।