November 22, 2024

डीजे डांस प्रतियगिता से कला निखारने का अवसर मिलता है – कविता बाबर

धमतरी/बालोद। जय सतनाम युवा समिति के त्वावधान में ग्राम भोथली (बलियारा) में नववर्ष 2023 के आगमन पर 31 दिसंबर को प्रथम वर्ष के साथ भव्य डी जे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया किया गया । जिसमे एकल एवं सामूहिक प्रतिभागियों ने बड़ चड़ कर हिस्सा लिया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती कविता योगेश बाबर (सदस्य जिला पंचायत धमतरी) , अध्यक्षता श्रीमती उत्तरा ध्रुव (वार्ड पंच), विशिष्ट अतिथि श्री चैन सिंग बंजारे , रूप राम बघेल, धर्मेन्द्र जोशी (शिक्षक) थे।
मुख्य अतिथि श्रीमती कविता योगेश बाबर ( सदस्य जिला पंचायत धमतरी) ने अपने उद्बोधन में कहा कि डी जे डांस प्रतियोगिता से प्रतिभागियों को अपने अंदर छिपे कला को निखारने का अवसर मिलता है।
विशिष्ट अतिथि श्री धर्मेन्द्र जोशी ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि डांस के माध्यम से युवा अपना कैरियर बना सकते है और इस प्रकार के आयोजन से लोगो को मंच प्रदान होती है।
इस भव्य डांस प्रतियोगिता सामूहिक में प्रथम स्थान अंजली प्रेरणा एवं साथी , द्वितीय स्थान नेहा डेमिन एवं साथी, तृतीय स्थान लक्की देवेन्द्र एवं साथी ने प्राप्त किया। एकल में प्रथम स्थान प्रेरणा बंजारे , द्वितीय स्थान टामिन यादव, तृतीय स्थान तृप्ति साहू ने प्राप्त किया। इसी प्रकार बेस्ट डांस में हिया मानिकपुरी, बेस्ट संगीत में नेहा एवं साथी व बेस्ट वेशभूषा में कुमकुम एवं साथी ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम का निर्णायक नीलकंठ बनपेला (शिक्षक) , कृष्ण साहू साहू (शिक्षक)ने थे । कार्यक्रम। का संचालन अर्जुन सिंह एवं प्रमिला साहू ने किया और आभार व्यक्त आयोजन समिति। के अध्यक्ष पिलेश्वर बघेल ने किया ।इस मौके पर शोभित राम , चैनुराम , रामकुमार , प्रभाकर, पीताम्बर, विनोद , बुद्घदेव , , तरुण,एस कुमार, नेतराम, योगेश, संतोष, टुमन, खिलेश, रोहित, एवं ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page