ग्राम पंचायतों में रामायण प्रतियोगिता के आयोजन से गाॅव का माहौल हुआ भक्ति भावना से ओतप्रोत
कलाकारों ने अपने उत्कृष्ट गायन, वादन
एवं व्याख्या से बांधा बेहतरीन शमा
बालोद ।राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा बालोद जिले के सभी विकासखण्डों के अलग-अलग ग्राम पंचायतों में रामायण प्रतियोगिता के आयोजन से इन गाॅवों का माहौल पूरी तरह से भक्ति भावना से ओतप्रोत हो गया है।
इस दौरान जिले के अलग-अलग स्थानों में आयोजित रामायण प्रतियोगिता में जिले के कलाकारों ने अपने उत्कृष्ट गायन, वादन एवं व्याख्या से बेहतरीन शमा बांधते हुए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया है। इसके अंतर्गत आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खपरी, अरौद, भेड़िया नवागाॅव, गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम डुडिया, भिलाई, लिमोरा, सरेखा, खुरसुनी, रेंगाकठेरा, पसौद, भरदाखुर्द, देवरी ख, गोरकापार, सिर्री, खलारी, अर्जुनी एवं माहुद अ बड़ी
जिले के अन्य ग्राम पंचायतों में भी रामायण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रसज्ञ श्रोताओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर रामकथा का रस्सवादन किया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने अधिकारियों को जिले में रामायण प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियाॅ सुनिश्चित कर सफलतापूर्वक आयोजन कराने के निर्देश दिए हैं।