ग्राम पंचायत भर्रीटोला 43 के पूर्व माध्यमिक शाला के पास बोर खनन का भूमिपूजन मिथलेश निरोटी ने किया

कुसुमकसा ।मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद के मुख्य अतिथि में ग्राम पंचायत भर्रीटोला 43 के पूर्व माध्यमिक शाला के पास बोर खनन का भूमिपूजन किया ,कार्यक्रम की अध्यक्षता घनश्याम गुनेन्द्र सरपंच ग्राम पंचायत भर्रीटोला 43 व हरेसिंह गुनेन्द्र ग्राम पटेल ,माखन कोठारी पूर्व सरपंच अनिल सुथार पूर्व जनपद सदस्य ,कुमानसिंह कुरेटी थे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ

धरती माँ की पूजा अर्चना कर किया गया ,अतिथियों व ग्रामीणों ने गैती चलाकर बोर खनन का भूमिपूजन किया ,मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद ने मुख्य अतिथि ने ग्रामीणों को उनके मांग के अनुरूप 1.50 लाख रुपयों की लागत से बोर खनन मोटर सहित की स्वीकृति कराने के बाद आज भूमिपूजन हो गया है ,जल्द ही शाला के बच्चों को पेयजल हेतु पानी उपलब्ध होगा साथ ही छत्तीसगढ़ शासन के जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उसका लाभ लेने की अपील की ,इस दरम्यान ग्रामीणों ने निरोटी से ग्राम के किसानों के फसल बीमा की राशि नही मिलने ,कुसुमकसा से भर्रीटोला होते हुए ककरैल सड़क मार्ग की दुर्दशा व मोबाइल का टावर नही होने से संचार व्यवस्था में हो रही परेशानी से अवगत कराया ,मिथलेश निरोटी ने फसल बीमा की राशि के सम्बंध में उच्चाधिकारियों से चर्चा कर फसल बीमा की राशि दिलाने पहल करने की बात कही ,व सड़क की खस्ताहाल के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता से ग्रामीणों के समक्ष मोबाइल से चर्चा सड़क का संधारण जल्द कराने की बात कही तो कार्यपालन अभियंता ने जल्द से जल्द सड़क निर्माण कराने की बात कही ,मोबाइल टावर के लिए मोबाइल कम्पनी से बात होने व उनके द्वारा छह माह के अंदर टावर की सुविधा मिलने की बात कही ,ग्रामीणों ने मिथलेश निरोटी का आभार व्यक्त किये इस अवसर पर ,फगवाराम, तुलेश मसियारे, मनोज कुमार कोठारी ,कुंजलाल , नीलकंठ ,झगरुराम ,सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page