ग्राम तवेरा में जिला स्तरीय जयंती 25 एवं 26 दिसम्बर को
गुंडरदेही । विकासखंड से 5 किलोमीटर दूर ग्राम तवेरा में संत बाबा गुरु घासीदास जयंती 266 वर्षगांठ के अवसर पर ग्राम तवेरा में लोक कला महोत्सव एवं कलश यात्रा 25 दिसंबर दिन रविवार को होना है जिसमें मुख्य अतिथि श्री मोहन सुंदरानी ( छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता), डॉ . अजय मोहन सहाय (फिल्म अभिनेता), सुश्री मेघा राय (मिस इंडिया विजेता मुंबई ) ,पद्मश्री डॉ. राधेश्याम बारले( वरिष्ठ पंथी कलाकार), सुश्री अमृता बारले (मिनीमाता सम्मान से सम्मानित) का आगमन रविवार को होना है।
इसके बाद 26 दिसंबर दिन सोमवार को ग्राम तवेरा में जयंती का आयोजन किया गया है, एवं रात्रिकालीन मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम गायिका तारा कुलकर्णी का कार्यक्रम की प्रस्तुति होना है। और इस दिन मुख्य अतिथि श्री संजय बारले (जिला सतनामी समाज अध्यक्ष), श्रीमती सोनादेवी देशलहरा (जिला पंचायत अध्यक्ष) ,विशेष अतिथि पद्मश्री डॉ. राधेश्याम बारले (पंथी लोक नृत्य कलाकार), सुश्री अमृता बारले (वरिष्ठ लोक गायिका), दुलार सिंह नवरंग (सरपंच ग्राम पंचायत तवेरा) शामिल होंगे। इसकी जानकारी अध्यक्ष प्रकाश बारले एवं समस्त सतनामी समाज व ग्रामवासी तवेरा ने दिया।