बालोद के संजय नगर में 149.67 लाख से बनेगा सर्वमांगलिक अंबेडकर भवन, मिलेगा आयोजनों में सबको लाभ, विधायक ने किया भूमि पूजन

बालोद। नगर पालिका परिषद बालोद सीमा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 02 नयापारा संजय नगर में लगभग 149.67 लाख रूपये की लागत से राज्य प्रवर्तित योजना अंतर्गत बनने वाले डॉ. भीमराव अम्बेडकर सर्व मांगलिक भवन का भूमिपूजन संजारी बालोद की विधायक संगीता सिन्हा ने किया। वार्ड के वरिष्ठजनों, जनप्रतिनिधियों एवं वार्ड वासियों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर संगीता सिन्हा विधायक एवं विकास चोपड़ा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बालोद ने अपने उद्बोधन में वार्डवासियों एवं नगर वासियों को सर्व सुविधा युक्त भवन निर्माण होने की शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि वार्ड क्रमांक 02 03 04 05 में मांगलिक भवन नहीं होने के कारण उक्त वार्ड वासियों को सामाजिक एवं धार्मिक, वैवाहिक कार्यक्रम कराये जाने में असुविधा होती थी.। उक्त भवन के निर्माण होने से उक्त वार्डवासियों सहित नगर के सभी वर्गों को निश्चित तौर पर इसकी सुविधा मिलेगी। उक्त भूमिपूजन कार्यक्रम में संजारी बालोद की विधायक संगीता सिन्हा के साथ-साथ डौण्डी लोहारा के पूर्व विधायक डोमेन्द्र भेडिया, पुरुषोत्तम पटेल वरिष्ठ कांग्रेस नेता, कृष्णा दुबे वरिष्ठ कांग्रेस नेता यज्ञदेव पटेल वरिष्ठ कांग्रेस नेता. रामजी भाई पटेल वरिष्ठ कांग्रेस नेता, हसमुख दुवानी वरिष्ठ कांग्रेस नेता, प्रेमचंद क्षीरसागर वरिष्ठ कांग्रेस नेता, विनोद बंटी शर्मा कांग्रेस नेता खेमलाल साहू वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामनाथ साहू वरिष्ठ कांग्रेस नेता हसीना बेगम तिगाला वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यम टाटिया वरिष्ठ कांग्रेस नेता, नगर पालिका के अध्यक्ष विकास चोपड़ा, उपाध्यक्ष अनिल यादव, सतीष यादव सभापति लोक निर्माण विभाग, बिरझुराम ठाकुर सभापति राजस्व एवं बाजार, ज्योति भोलू महराज सभापति सामान्य प्रशासन, निर्देश पटेल सभापति स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, धनेश्वरी ठाकुर पार्षद वार्ड क्र. 15. चमेली साहू पार्षद वार्ड क्र. 14, कमलेश सोनी पार्षद वार्ड क्र. 02, रीछेद मोहन कलिहारी पार्षद वार्ड क्र. 03 लेखन साहिरो पार्षद वार्ड क्र. 01, नारायण साहू एल्डरमेन, नवाब तिगाला एल्डरमेन शम्भु साहू, जोगेन्द्र नाथ योगी, भोलू महराज, कमलेश श्रीवास्तव, सुनील मालेकर, नरेन्द्र देशलहरे, अंचल साहू, यशवंत साहू, दीपक चोपड़ा, खेमसिंह राजपुरिया, श्री अवधेश सिंग एवं वार्डवासी उपस्थित रहे ।

You cannot copy content of this page