कांग्रेस प्रत्याशी बालक दास मानिकपुरी ने दाखिल किया नामांकन पत्र, कांग्रेस समर्थन में करहीभदर पूर्व सरपंच ने किया कांग्रेस प्रवेश

बालोद। जनपद पंचायत बालोद क्षेत्र क्रमांक 11 मुजगहन के सदस्य पद हेतु कांग्रेस समर्थित बालक दास मानिकपुरी ने अपना नामांकन पत्र जनपद पंचायत बालोद में दाखिल किया ।

इससे पहले जनपद जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 के सभी गांव से आए हुए कार्यकर्ता साथी गणों के द्वारा प्रत्याशी का स्वागत सम्मान किया गया। कांग्रेस भवन बालोद में कमला महेश्वरी पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत करहीभदर ने कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन करते हुए कांग्रेस प्रवेश किया। इस अवसर पर संजारी बालोद विधानसभा के विधायक संगीता सिन्हा ने कमला महेश्वरी को कांग्रेस प्रवेश कराया। इसके तुरंत बाद कांग्रेस प्रत्याशी के साथ विधायक स्वयं नामांकन दाखिल करने पहुंचे। इस अवसर में चंद्रेश हिरवानी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बालोद, कमलेश श्रीवास्तव विधायक प्रतिनिधि,नरेन्द्र सिन्हा ,येनू राम साहू सेक्टर अध्यक्ष, रोहित सागर महामंत्री,धर्मेंद्र रामटेके,साजन पटेल,संदीप साहू, शारदा सिन्हा , उषा नेताम, अमृता नेताम, मुरलीधर भुआर्य, कोमल विश्वकर्मा, पुराणिक साहू, लीलेश्वर साहू वासुदेव साहू, नीरेश दास मानिकपुरी, संतोष धनकर, थान सिंह साहू ,गुणेश्वर साहू, रोशन साहू, बालाराम ठाकुर मोहम्मद हनीफ खान ललित प्रधान एवं सैकड़ों कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page