स्कूल से 500 मीटर दूर स्थापित हो रहा डामर प्लांट, अभाविप ने किया विरोध, आंदोलन की दी चेतावनी
बालोद। मालीघोरी में स्कूल से कुछ दूर (लगभग 500 मीटर) दूरी पर डामर प्लांट की स्थापना की जा रही है। जिसको लेकर भावी प्रदूषण को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विरोध में उतर आया है।
और इस संबंध में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष कौशिक के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम से ज्ञापन सौंपकर इसका विरोध जताया जा रहा है ।ज्ञापन के जरिए चेतावनी दी गई है कि अगर उक्त डामर प्लांट की स्थापना यहां से प्रतिबंधित नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। डामर प्लांट को अन्यत्र स्थापित करने की मांग की जा रही है ।ताकि पढ़ने वाले बच्चों को किसी तरह से परेशानी ना हो।अखिल भारतीय विद्यार्थी के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष कौशिक ने कहा कि जिले के मालीघोरी ग्राम में स्थित नवोदय विद्यालय के लगभग 500 मी. की दूरी पर डामर प्लांट स्थापित किया जा रहा है जिससे भविष्य में आसपास के लोगो एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य प्लांट से निकलने वाले धुआं से प्रभावित होगा। जिसको तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित या अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरण करने की जरूरत है। ज्वाइंट कलेक्टर एच.एल.गायकवाड को ज्ञापन सौंपा गया तथा मांग पूरी नहीं होने की स्तिथि में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई। जिस पर उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।इस दौरान परिषद् के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।