बजरंगी भाइयों ने सीएम का पुतला दहन किया,भगवाधारी बजरंगी को गुंडा और वसूली मास्टर कहने पर जय स्तम्भ चौक मे किया प्रदर्शन

बालोद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भगवाधारी बजरंगी को गुंडा और और वसूली मास्टर कहने पर नाराज सभी बजरंगी भाइयों ने सीएम का पुतला दहन किया बजरंग दल के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री सतीश विश्वकर्मा जिला बालोद विश्व हिंदू परिषद महेंद्र सोनवानी बालोद जिला बजरंग दल जिला संयोजक उमेश कुमार सेन और सभी बजरंगी भाई उपस्थित थे चिंकू कौशिक आशु कौशिक रोहित विश्वकर्मा कमल बजाज नमन साहू श्याम नेताम दीपू यदु हर्ष देवांगन अर्पित महाराज पप्पू भारती तुषार कुमार रोशन ढीमर प्रदीप मेनपाल और सभी बजरंगी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page