सीएम ने भगवाधारीयो के ऊपर की टिप्पणी तो विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने छत्तीसगढ़ सहित बालोद जिले भर में किया पुतला दहन
हिंदू समाज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कहा माफी मांगनी होगी
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल से
बालोद। शहर के जयस्तंभ चौक कचहरी के पास पर भारी गहमागहमी के बीच सीएम का पुतला दहन किया गया। विगत दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया के सामने बजरंग दल को गुंडा और वसूली करने वाले संगठन कहा था। जिससे आक्रोशित हो कर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने पूरी छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया। उसी क्रम में बालोद शहर के जय स्तंभ चौक कचहरी के पास पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।सतीश विश्वकर्मा विश्व हिंदू परिषद जिला बालोद ने कहा छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ओझी राजनीति शोभा नहीं देता क्योंकि वो खुद हिंदू धर्म से है और हिंदू संगठन बजरंग दल को गुंडा कहकर के अपमानित कर रहे हैं। वसूली करने वाले कह रहे हैं, विश्व हिंदू परिषद जिला बालोद महेंद्र सोनवानी मोनू ने कहा जो राष्ट्रधर्म के लिए सदा तत्पर रहते हैं ऐसे संगठन का अपमान कर रहे हैं। भूपेश बघेल के इस बयान का हम सब हिंदू संगठन विरोध करते हैं और आने वाले विधानसभा में ऐसे हिंदू विरोधी नेता को सबक सिखाएंगे।बालोद जिला बजरंग दल उमेश कुमार सेन ने कहा छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बजरंग दल का अपमान नहीं हिंदू धर्म का अपमान किया है। ऐसे विधर्मी मुख्यमंत्री को नैतिकता के हिसाब से अपने शब्दों को वापस लेना चाहिए और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल से माफी मांगनी चाहिए। इनके बयान का हम बजरंग दल घोर निंदा करते हैं हमें हमारे राज्य के प्रथम नागरिक से ऐसी बयान बाजी की उम्मीद नहीं थी उन्हें माफी मांगनी चाहिए
इनके नेतृत्व में हुआ पुतला दहन
सतीश विश्वकर्मा विश्व हिंदू परिषद जिला बालोद महेंद्र सोनवानी मोनू विश्व हिंदू परिषद जिला बालोद उमेश कुमार सेन बजरंग दल जिला बालोद सहित
सभी बजरंगी भाई चिंकू कौशिक आशु कौशिक रोहित विश्वकर्मा कमल बजाज नमन साहू श्याम नेताम दीपू यदु हर्ष देवांगन अर्पित महाराज पप्पू भारती तुषार कुमार रोशन ढीमर प्रदीप मेनपाल आदि और सभी बजरंगी उपस्थित थे।