सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर 25 दिसम्बर तक,विकासखण्डो में आयोजित की जायेगी शिविर
बालोद ।समान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार बालोद जिले में 25 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर के रूप में आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने सभी विभाग प्रमुखों को इसे सफल बनाने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके अंतर्गत आम लोगो के शिकायतों के समाधान एवं बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए सभी विकाखंण्डो में शिविर भी आयोजित की जायेगी।