परिवहन सुविधा केन्द्र संचालन हेतु,11 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित
बालोद ।जिले में परिवहन सुविधा केन्द्र के संचालन हेतु परिवहन सुविधा केंद्र स्थापित किया जाना है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि इस हेतु 11 जनवरी 2022 तक आवेदन आमंत्रित की गई है। उन्होंने बताया कि परिवहन सुविधा केन्द्र के लिए गठित समीति द्वारा चयन ही मान्य किया जाएगा एवं छ.ग. शासन परिवहन विभाग महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर के परिवहन सुविधा केन्द्र मार्गदर्शिका-2022 के निर्देशानुसार प्राथमिकता के आधार पर आवेदनों का चयन किया जाएगा। रिक्त परिवहन सुविधा केंद्र हेतु चयनित स्थलों में देवरी, डौंडी, डौंडीलोहारा तथा दल्लीराजहरा है। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु जिला परिवहन कार्यालय बालोद के सूचना पटल में चस्पा किया गया है। आवेदक कार्यालय में उपस्थित हो कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।