November 21, 2024

अप्राकृतिक कृत्य करने से मना किया तो दोस्त ने कर दी थी हत्या, मकई तालाब में मिले लाश मामले में पुलिस ने किया खुलासा

दादू सिन्हा , धमतरी। बीते दिनों पहले धमतरी शहर के एक पार्क और तालाब जो कि घने बस्ती से लगा हुआ है,जहां मकई तालाब में चाकू से गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया था। जिसका शव मिलने के बाद पूरे आसपास सनसनी फैल गई थी। जिसका खुलासा धमतरी पुलिस ने किया। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृतक कांति चतुर्वेदी के दोस्त ने की थी। हत्या का कारण अप्राकृतिक कृत्य से मना करना था। डीएसपी सारिका वैद्य ने बताया 06.12.22 के रात्रि 10:00 बजे करीब मकई गार्डन घटना स्थल के पास बैठ कर शराब का सेवन किये, इसी दौरान मृतक ने आरोपी को अप्राकृतिक कृत्य करने बोला। मना करने पर मृतक ने आरोपी रफीक खान को मर्दानगी संबंधी गाली गलौच करने लगा,और ईंट के टुकड़े से फेंक कर मारा। जिससे आरोपी रफीक खान उत्तेजित होकर एक ईट के टुकड़े से कांति चर्तुवेदी को फेक कर सिर में मारा। जिससे चोंट लगने से वही पर गिर गया।नजदीक जाकर उसे छूकर देखा तो सांस रूक-रूक कर चल रहा था। घबराकर अपने पास रखे चाकू से मृतक के गले में संघातिक वार कर हत्या कर दिया। जिसे छुपाने के लिए मृतक को तालाब में डालकर आसपास रखे पुराने कपड़े को मृतक कांति लाल के ऊपर ढक दिया। तालाब में ही चाकू एवं हाथ-पैर को धोकर अपने घर चला गया और अगले दिन से सामान्य कामकाज करते रहा। मृतक का शव मिलने पर उसके शोक व्यक्त करने उसके अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ था। आरोपी से पुछताछ के बाद चाकू को उसके घर से बरामद किया गया। यह भी बताया गया कि आरोपी का पूर्व में मारपीट और चोरी के प्रकरण पंजीबद्ध है। गिरफ्तार आरोपी का नाम रफीक खान पिता गुफरान खान उम्र 30 वर्ष मकेश्वर वार्ड गौरा-चौरा के पास धमतरी में रहने वाला है।

जब लापता था, उसी रात को हो चुकी थी हत्या, गुमशुदगी का मामला दर्ज था

ज्ञात हो कि परिजनों के मुताबिक 6 दिसंबर से ही मृतक घर से निकला था और आरोपी के बयान के मुताबिक उसी रात को ही उसकी हत्या कर लाश तालाब में ठिकाने लगाया था। घर ना आने पर परिजनों ने 8 दिसंबर को कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी। 12 दिसंबर को उसकी लाश मिली थी। देर शाम तक पर उसकी पहचान हो गई थी।

You cannot copy content of this page