November 21, 2024

स्कूलों में प्रतिदिन मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन देने के निर्देश

बालोद ।जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूलों में प्रतिदिन मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला टेकापार के मध्यान्ह भोजन का संचालन मितानीन स्व-सहायता समूह द्वारा निर्धारित मीनू अनुसार संचालन किया जा रहा है। शाला प्रबंधन समिति शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला टेकापार द्वारा बैठक आयोजित कर सप्ताह में दो दिवस आचार, पापड़ व एक दिवस मीठा एवं सब्जी बदल-बदल कर परोसे जाने हेतु संचालनकर्ता समूह को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला लाटाबोड़ के मध्यान्ह भोजन संचालनकर्ता महालक्ष्मी स्व-सहायता महिला समूह लाटाबोड़ द्वारा मीनू अनुसार मध्यान्ह भोजन दिया जा रहा है। आचार एक दिन के अंतराल में व पापड़ सप्ताह में एक दिन दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बालोद द्वारा संकुल समन्वयकों की बैठक में मध्यान्ह भोजन मीनू अनुसार प्रतिदिवस निर्धारित मात्रा में दाल, चांवल, सब्जी और सप्ताह में दो दिन आचार, पापड़ तथा एक दिन मीठा देने हेतु निर्देशित किया गया है। संचालनकर्ता समूहों के बैंक खाते में कुकिंग कास्ट की राशि का नियमित भुगतान किया जा रहा है।

You cannot copy content of this page