November 21, 2024

बालोद के चंद्रप्रकाश ने दिया मानवता का परिचय, गुम टैबलेट, नगदी रकम 9000 रूपये और दस्तावेज को किया वापस

साइबर सेल की मदद से गुम सामान मिला उसके वास्तविक मालिक को

बालोद। राकेश कुमार ठाकुर पिता टोमन लाल ठाकुर साकिन धौराभाठा मालीघोरी निवासी है जो भारत फायनेंस कम्पनी में काम करता है।

दिनांक 14 दिसंबर के रात्रि करीबन 9 बजे बस स्टैण्ड बालोद के पास गुम हो गया था। जिसमें बैग , 9000 रूपये नगदी एक नग टैबलेट, कागजात थें।

वह बैग बालोद निवासी चंद्रप्रकाश साहू को मिला था। उसके द्वारा साइबर सेल बालोद में सम्पर्क कर बैग नगदी रकम सहित सामान को जमा किया ।

साइबर सेल द्वारा गुम बैग के वास्तविक मालिक का पता कर आज प्रभारी साइबर सेल श्री दिलेश्वर चंद्रवंशी के द्वारा राकेश कुमार ठाकुर को साइबर सेल कार्यालय बालोद में बुलाकर चंद्रप्रकाश साहू के हाथ से उसके गुम बैग 9000 रूपये नगदी एक नग टैबलेट, जरूरी कागजात को दिया गया। चंद्रप्रकाश साहू के इस सराहनीय कार्य से प्रभारी साइबर सेल के द्वारा उसे पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया। गुम सामान व नगदी रकम पाकर राकेश कुमार ठाकुर काफी प्रसन्न हुआ चंद्रप्रकाश साहू और पुलिस विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया।
बालोद पुलिस आम जनता से अपील करता है कि किसी को गुम हुए बैग, मोबाइल, घड़ी,पैसा सामान आदि मिलने पर नजदीकी पुलिस स्टेशन में जमा करें एक जागरूक एवं जिम्मेदार व्यक्ति का कर्तव्य निभाए।

You cannot copy content of this page