आखिर ऐसा क्या हुआ कि संसदीय सचिव निषाद की गोद में आया बच्चा? पढ़िए वात्सल्य से भरी खबर

अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे कुंवर सिंह निषाद विधायक व संसदीय सचिव तभी नवजात शिशु को देखकर अपने आप को रोक नहीं पाये नवजात शिशु को दुलार प्यार करने लगे।

बालोद। कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेही ने विगत दिनों औचक निरीक्षण करने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुन्दा पहुंचे। इस दौरान अस्पताल के साफ सफाई व अस्पताल के व्यवस्था का निरिक्षण किया। जिसमें पुरुष वार्ड महिला वार्ड में भर्ती मरीजों को उनके स्वस्थ्य व अस्पताल में इलाज चल रहे व्यवस्था का हाल चाल जाना। इसी निरिक्षण के दौरान अस्पताल में भर्ती जच्चा बच्चा वार्ड का भी हाल चाल पूछा। वहीं अस्पताल में नवजात शिशुओं को देख कर विधायक जी अपने गोद में लेकर लाड़ प्यार करने से रोक नहीं पाये। इस तरह विधायक के लाड़ प्यार को देखकर अस्पताल में भर्ती माताएं विधायक जी के सरलता व सहजता को देखकर गदगद हो गए । विधायक जी के द्वारा अस्पताल के ड्यूटी डाक्टर को निर्देशित करते हुए अस्पताल में भर्ती मरीजों का बेहतर इलाज करने कहा।

You cannot copy content of this page