शिक्षा के साथ सेहत की भी चिंता, ज्ञान मंदिर के 180 बच्चों को मिला स्वेटर का तोहफा
बालोद। सांकरा ज में संचालित श्रीश्री ज्ञान मंदिर में पढ़ने वाले सभी बच्चों को निशुल्क स्वेटर दिया गया। स्वेटर पाकर बच्चे काफी खुश हुए तो ही पालकों ने भी स्कूल प्रबंधन का आभार जताया।
बता दें कि ज्ञान मंदिर में बच्चों की निशुल्क पढ़ाई होती है। निशुल्क शिक्षा के साथ-साथ यहां समय-समय पर बच्चों के लिए शिक्षा उपयोगी सामग्री का भी निशुल्क वितरण किया जाता है।
तो वही सर्द मौसम को देखते हुए उनकी सेहत की चिंता करते हुए उन्हें स्वेटर भी दिया गया।विश्वविख्यात आध्यात्मिक व मानवतावादी श्री श्री रविशंकर जी की संस्था द आर्ट ऑफ लिविंग के वेद विज्ञान महविद्यालय ट्रस्ट बैंगलोर द्वारा संचालित निशुल्क विद्यालय श्री श्री ज्ञान मन्दिर सांकरा ज में नर्सरी से 8वीं तक के अध्ययनरत 180 बच्चों को बढ़े हुए ठंड को देखते हुए संस्था की ओर से स्वेटर प्रदान किया गया। विद्यालय के समन्वयक वैभव चंद्राकर ने बताया कि संस्था की ओर से सांकरा ज में इस विद्यालय का संचालन राज्य शासन के निर्देशानुसार पिछले 11 वर्षों से किया जा रहा है। संस्था द्वारा इस प्रकार से पूरे भारत 22 राज्यों में 1000 से अधिक निशुल्क विद्यालय का संचालन किया जा रहा है , जहां 80 हजार से अधिक बच्चों को राज्य के शैक्षणिक पाठ्यक्रम के साथ साथ योग, प्राणायाम , ध्यान व मानवीय मूल्यों पर आधारित शिक्षा प्रदान की जा रही है।
विद्यालय की प्रधान पाठक रंजना देशमुख ने बताया कि स्वेटर मिलने की खुशी बच्चों के चेहरे पर दिख रही है। इस अवसर पर शिक्षकगण ललिता देशमुख , गीतेश्वरी मिथलेश , गंगेश्वरी देशमुख , पंकज शर्मा , जानकी देशमुख , दुर्गेश्वरी चंद्राकर , निशा निखत बी, मनोज कुमार , कामिनी साहू , मधु साहू उपस्थित रहे।