November 22, 2024

स्कूलों का बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य ने किया औचक निरीक्षण

राजनादगांव l छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य संगीता गजभिये ने जिले के विभिन्न स्कूलों का जायजा लिया l उन्होंने शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रो के शालाओं में स्कूल शिक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया l इस सदस्य गजभिये ने राजनांदगांव जिला के विकासखंड डोंगरगढ़ अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहनपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चारभाटा, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भगवानटोला का जायजा लिया l इस दौरान शासन द्वारा बच्चों को उपलब्ध कराए जा रहे मध्यान भोजन की गुणवत्ता, शिक्षकों की उपस्थिति ,भवन की स्थिति, बच्चों की सुरक्षा, शौचालय की व्यवस्था, स्वच्छता,पेयजल की व्यवस्था , कक्षाओं में पंखे लाइट की व्यवस्था एवं शिक्षा की गुणवत्ता आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर संस्था प्रभारियों से गहन समीक्षा की और निरीक्षण किया गया। उन्होंने बच्चो से चर्चा करते हुए कहा कि बच्चों को अपने अधिकार के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है l इस दौरान उन्होंने स्वच्छता संबधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए l साथ ही गजभिये द्वारा बालिकाओ को गुड टच बैड टच के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई तथा बच्चो के विभिन्न अधिकारो के संबंध मे भी जानकारी दी गई । निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सदस्य रामक्षत्री चंद्रवंशी , जिला शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page