राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन गुजरा में
बालोद।शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम गुजरा में आयोजित कि
जिसका तृतीय दिवस बुधवार को सभी स्वयंसेवकों द्वारा दिनचर्या अनुसार प्रातः काल प्रभात फेरी के माध्यम से जागरूकता रैली निकाली और गांव के सभी गलियों में प्रभात फेरी करते हुए लोगों को स्वच्छता और समाज कल्याण के बारे में बताया ,परियोजना कार्य के दौरान गांव के अलग-अलग जगहों पर जाकर आसपास भवनों को सफाई किया गया और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। दोपहर में बौद्धिक परिचर्चा में उपस्थित मुख्य अतिथि डॉ. एच. एल. मानकर (विभागाध्यक्ष गणित विभाग), अध्यक्षता श्री हरिश्चंद्र भंडारी (सरपंच ग्राम पंचायत गुजरा) एवं विशिष्ट अतिथि श्री मोरध्वज साहू (सांसद प्रतिनिधि महाविद्यालय बालोद), रितु पिस्दा, द्रोपति यादव जी उपस्थित थे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर एचएल मानकर ने विद्यार्थियों के अनुशासन की बात की मुख्य रूप से डॉ. एच.एल मानकर ने विद्यार्थियों को अनुशासन की बात कही और मुख्य रूप से कृषि के क्षेत्र में होने वाले रोजगारो के विभिन्न अवसरों तथा लाभो से अवगत कराएं जिससे सभी स्वयंसेवक लाभान्वित हुए उन्होंने अपनी जीवन में कितने संघर्ष किए और उन संघर्षों से क्या सीख मिली इससे अवगत कराते हुए बच्चों को दृढ़ संकल्प लेने को कहा कृषि के क्षेत्र में गन्ना उत्पादन और गन्ना उत्पादन के लिए रखने वाली सावधानियां उसमें आवश्यक खाद्य, पृष्ठभूमि गन्ने की खेती के लिए आवश्यक पानी और पाइपलाइन इत्यादि के बारे में बताया और आभार कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो. जी.एन. खरे ने किया। और रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिविर में आए स्वयंसेवकों द्वारा शिक्षाप्रद नाटक और छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम देकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक लक्ष कुमार ने किया।