भाजपा चलाएगी बालोद जिले में मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन, प्रधानमंत्री आवास योजना में सामने आई लापरवाही को लेकर घेरेंगे स्थानीय अफसर और सरकार को

प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों के लिए सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने की तैयारी में भाजपा

भाजपा नेता राकेश यादव ने कहा
राज्य सरकार अपने मत के पैसे का आवंटन नहीं कर रही है इसी कारण लोगों का आवास नहीं बन पा रहा है

बालोद। भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास में पात्र हितग्राहियों को आवास दिलाने एवं रुके हुए राज्य सरकार के पैसों को दिलाने के लिए क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन करने वाली है। इस विषय में बालोद जिला में भी आंदोलन होंगी। इस विषय पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश यादव जी ने बताया कि प्रदेश के 11664 ग्राम पंचायतों में मोर आवास मोर अधिकार को लेकर आंदोलन किया जाना है। हम बालोद शहर की बात करें या बालोद जिले में आने वाले समस्त ग्राम की बात करें यहां पर भी पिछले चार सालों में अनेकों हितग्राही हैं, जिनको उनका आवास न मिल पा रहा है। और जिन्हे आवास मिल चुका है उन्हें उनकी राशि भी प्राप्त नहीं हो पा रही है। राज्य सरकार लगातार पैसों का आवंटन नहीं कर पा रही है। जिससे लोगों का मकान नहीं बन पा रहा है। आज चार साल बीत जाने के बाद भी छत्तीसगढ़ की आम जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है। अब इस विषय को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा के दिशा निर्देश पर उन हितग्राहियों को लेकर उनके पास जाकर इस आंदोलन को हम करेंगे और उनको आवास दिलाने के लिए हर वह लड़ाई लड़ेंगे। जो हमें लड़नी चाहिए चार साल का समय बहुत होता है। परंतु यह निकम्मी और नकारी सरकार ने सिवाय छत्तीसगढ़ को लूटने के सिवाय कोई काम नहीं किया है। बालोद जिला में भी चाहे हितग्राहियों के बीच जाकर फॉर्म भराना हो चाहे पदयात्रा करना हो तहसील कार्यालय ग्राम पंचायतों का घेराव करना हो जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करना हर एक आंदोलन को हितग्राहियों के साथ करके उनको उनका हक दिलाने का काम भारतीय जनता पार्टी बालोद जिला सहित पूरे प्रदेश में करेगी।

You cannot copy content of this page