मोखा के मदिरा प्रेमी शिक्षक पर हुई कार्रवाई, ग्रामीणों ने लगाया था आरोप, जांच में सच आया सामने
दीपक देवदास, गुरुर। गुरुर क्षेत्र के एक और शराबी शिक्षक प्राइमरी स्कूल मोख़ा में पदस्थ फणीश्वर मंडावी को वहां से हटाकर ओनाकोना में पदस्थ किया गया।
ग्रामीणों ने उनके खिलाफ शिकायत की थी कि वह स्कूल में शराब पीकर आते हैं। इस शिकायत को गंभीरता से लिया और निरीक्षण के लिए स्कूल पहुंचे थे। जहां ग्रामीणों ने भी जमकर शिकायत की। शाला प्रबंधन समिति ने भी इस बारे में जानकारी दी। स्कूल में शिक्षक की करतूत के अलावा जर्जर भवन की समस्या भी सामने आई। जिस पर बीईओ ने आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द नया भवन स्वीकृत के लिए अपने स्तर पर प्रयास करेंगे। तो बच्चों को जर्जर भवन में नहीं पढ़ाने के निर्देश दिए। सुरक्षित कमरे का इंतजाम करने के लिए कहा गया। स्कूल में अनियमितता, कार्य में लापरवाही की सूचना मिलने पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी कोसा के प्राइमरी स्कूल और मिडिल स्कूल पहुंचे हुए थे। जिसके तहत आरोप सही पाए जाने पर शिक्षक को तत्काल हटाकर प्राथमिक शाला ओनाकोणा में अटैच किया गया। लोगों ने आरोप लगाया था कि शराब पीकर उक्त शिक्षक आए दिन स्कूल आते हैं। जिससे बच्चों के बीच भी बुरा असर पड़ता है। बीईओ कोसरे द्वारा तत्काल इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए शिक्षक पर कार्यवाही की गई। जिस पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की। शिक्षक को रवैया सुधारने के लिए कड़े निर्देश दिए गए।