जेल से फरार 2 बंदियों को बालोद पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखिए कैसे जेल पुलिस को चकमा देकर छिपे थे खेतों में, आगे क्या थी प्लानिंग?

*हत्या एवं अपहरण के प्रकरण में थे दोनों कैदी बालोद जेल में निरूद्व।

*l बालोद जेल सें फरार दोनों कैदी को बालोद पुलिस को पकडने में मिली सफलता।

*दोनो आरोपियो की गिरफ्तारी में साइबर सेल टीम बालोद एवं थाना अर्जुन्दा, थाना डौण्डी लोहारा की रही विशेष भूमिका।

बालोद। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि- दिनांक 26.11.2022 को रात्रि 08ः00 बजे जिला जेल बालोद से सूचना मिला कि बालोद जेल से दो कैदी जेल की दिवार फांद कर फरार हो गये है कि सूचना पर मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ जितेन्द्र यादव के द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियो एवं साइबर सेल से विषेष टीम बनाकर दोनो फरार कैदी को पकड़ने रवाना किया गया।
टीम द्वारा बालोद जेल जाकर घटना के संबध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर फरार कैदी 1.विकास यादव पिता गोपीचंद यादव उम्र 20 साल पता ग्राम भालू कोन्हा थाना अर्जुन्दा जिला बालोद जो हत्या के प्रकरण में जेल में निरूद्व था। 2. शिव कुमार नेताम उर्फ मोनू पिता दुर्गा नेताम उम्र 20 साल पता -ग्राम कामता थाना डौण्डीलोहारा जो अपहरण, दुष्कर्म एवं पाक्सो एक्ट के मामले में बालोद जेल में निरूद्व था वह दिनांक 26.11.2022 के शाम 07ः00 बजे करीबन बालोद जेल के दिवार फांद कर वहां से फरार हो गये थे। पुलिस अधीक्षक बालोद द्वारा तत्काल कई टीम बनाकर रवाना किया गया। एक टीम जेल के पीछे जाने वाले रास्ते की सघन चेकिंग किया गया। समस्त थाना/चौकी को अलर्ट किया गया और उनके द्वारा रोड पर एमसीपी लगाकर समस्त आने जाने वाले वाहन को चेंक किया गया। टीम आरोपियो के गांव में उनके घर के आस पास जाकर ग्रामीण वेषभूषा में उनपर नजर बनाए हुए थे। फरार कैदी में विकास यादव दिनांक 27.11.2022 को सुबह 10ः00 बजे अपने गांव भालूकोन्हा के पास खेत खलिहान में लुक छिप रहा था, जिसे टीम द्वारा घेराबंदी का धर दबोचा गया। दूसरा फरार कैदी षिव कुमार नेताम उर्फ मोनू जो आज दिनांक 28.11.2022 को ग्राम कामता के खेत खलिहान में लुक छिप कर था जिसे टीम द्वारा घेराबंदी का धर दबोचा गया। दोनो फरार कैदी को पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जेल के भीतर पूर्व से भागने का योजना बनाना बताया। दोनो अपने अपने गांव जाकर घर से पैसा लेकर बाहर राज्य जाने की फिराक में थें। जिसे टीम द्वारा काफी मेहनत कर बालोद जेल से फरार दोनो कैदी विकास यादव पिता गोपीचंद यादव उम्र 20 साल पता ग्राम भालू कोन्हा थाना अर्जुन्दा जिला बालोद जो हत्या के प्रकरण में जेल में निरूद्व था। 2. शिव कुमार नेताम उर्फ मोनू पिता दुर्गा नेताम उम्र 20 साल पता -ग्राम कामता थाना डौण्डीलोहारा को विधिवत गिरफ्तार कर थाना बालोद से अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है
उक्त दोनो फरार कैदी के गिरफ्तारी में समस्त थाना/चौकी प्रभारियो , स्टाफ एवं साइबर सेल टीम बालोद का विषेष योगदान रहा।

You cannot copy content of this page