खेलो इंडिया वूमेन लीग में चंचल ने छत्तीसगढ़ को दिलाया कांस्य पदक
बालोद। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरथुली की छात्रा चँचल साहू ने खेलो इंडिया वूमेन वुशु लीग में छत्तीसगढ़ को कांस्य पदक दिलाया।
पहले भी चँचल साहू ने 21वी जूनियर नेशनल वुशु चैम्पियन शिप में छत्तीसगढ़ को पहला पदक दिलाया था। वही चँचल साहू ने लगातार पदक दिला कर छत्तीसगढ़ को गौरवांवित किया। बेटी की इस उपलब्धि पर शाला प्राचार्य पी एस रात्रे, गजेंद्रपुरी गोस्वामी, भागवत चतुर्वेदी एवं समस्त शाला परिवार से बेटी को बधाई दी, छत्तीसगढ़ वुशु संघ के अध्यक्ष संजय पिल्लई (आईपीएस) , कोच डी कौण्डिया ने बधाई दिया। खेल का आयोजन 17 नवम्बर से 20 नवम्बर तक रांची झारखण्ड में हुआ था। चँचल साहू अपने स्कूल की रोल मॉडल भी है,वह रोज अपने स्कूल में बालिकाओं को आत्म रक्षा का भी प्रशिक्षण देती है।