स्कूली बच्चों के जन्म दिन पर फलदार पौधा मिला गिफ्ट में
बालोद। शासकीय मिडिल स्कूल संबलपुर के बच्चे जिनका नवंबर मे जन्म हुआ उन्हें ग्रीन कमांडो वीरेंद्र सिंह द्वारा पौधा गिफ्ट किया गया। ताकि बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए बचपन से ही प्रोत्साहित किया जा सके। उन्हें फलदार कटहल, अमरूद, गुलमोहर, काजू, का पौधा भेट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।