अर्जुन्दा पुलिस ने कराई प्रतियोगिता, 52 ग्रामों की क्रिकेट टीमो ने लिया हिस्सा

बालोद। क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन हेतु पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के निर्देशन एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुण्डरदेही के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अर्जुन्दा शिशिर पाण्डेय् एंव उसके टीम के द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालोद पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रम के तहत थाना अर्जुन्दा पुलिस के द्वारा अपने थाना अर्जुन्दा क्षेत्रतांर्गत सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

जिसमें थाना क्षेत्र के कुल 52 ग्रामों की टीम ने थाना अर्जुन्दा पुलिस के द्वारा बनाये कुल 04 जगहो पर अलग-अलग खेल मैदानो का आयोजन किया जिमसें सभी प्रतिभागी टीमों के द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया है। यह प्रतियोगिता की प्रवेश शुल्क निशुल्क है।

क्रिकेट प्रतियोगिता में नावागांव खेल मैदान से कुल – 14 टीम, मेटवा खेल मैदान से कुल – 16 टीम, गोड़ेला खेल मैदान से कुल – 14 टीम एंव अर्जुन्दा खेल मैदान से कुल – 08 टीमो ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है।

You cannot copy content of this page