ब्रेकिंग- एनएच 930 का मामला- नजर आ रही राहत की उम्मीद, 80 के बजाय 72 फीट चौड़ी हो सकती है सड़क
पूर्व विधायक सिन्हा ने कहा समस्या दूर नहीं हुई तो बैठेंगे आंदोलन पर
कलेक्टर से नगर पालिका अध्यक्ष व चेंबर ऑफ कॉमर्स ने की समस्याओं को लेकर मुलाकात, मिलजुल कर हल निकालने की दिशा में होगा प्रयास
सुप्रीत शर्मा/ कमलेश वाधवानी, बालोद। बालोद शहर के भीतर विवादों में पड़े एनएच 930 के निर्माण को लेकर अब मामला सुलझता दिख रहा है। पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा के हस्तक्षेप ,आंदोलन की चेतावनी सहित नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा द्वारा कलेक्टर से मुलाकात, मंत्रियों को पत्र, चेंबर ऑफ कॉमर्स व व्यापारियों की एकजुटता के चलते मामले में एक नई उम्मीद नजर आ रही है। संभावना है कि रोड 80 के बजाय 72 फीट चौड़ी बनाई जाएगी और दोनों साइड नाली भी बनेगी। ताकि पानी निकासी की व्यवस्था हो। साथ ही बिजली पोल शिफ्ट हो। लगभग हफ्ते भर से परेशान लोगों को अब राहत की उम्मीद दिख रही है। माना जा रहा है कि एनएच यानी नेशनल हाईवे से जुड़े अधिकारी जिले में आएंगे और मौके पर जाकर स्थल निरीक्षण कर इसका हल निकालेंगे। कलेक्टर द्वारा भी व्यापारियों और जनप्रतिनिधि को यही आश्वासन दिया गया। वहीं पूर्व विधायक ने मामले में कड़ा कदम उठाते हुए स्पष्ट कर दिया है कि अगर समस्या दूर नहीं हुई तो वे आंदोलन करने सड़क पर ही बैठेंगे।
नगर पालिका अध्यक्ष व चेंबर ऑफ कॉमर्स ने की कलेक्टर से मुलाकात
जिला कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने अपने कक्ष में नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा, चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष राजू पटेल ,सहित प्रभावित नगर पालिका परिषद के वार्ड पार्षद ,एन एचके अधिकारी की बैठक ली। जिला कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बताया कि हमने इस बारे में संबंधित अधिकारी विशेष चर्चा करें यथाशीघ्र राष्ट्रीय राष्ट्रीय मार्ग का काम प्रारंभ किया जाएगा। जिससे बताया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग हेतु रोड 72 फीट की रहेगी , इसके अलावा दोनों चार- चार फीट की जगह दी जाएगी।.पीएचई की पाइप लाइन, विद्युत विभाग का पोल लगेगा। इसके ऊपर पेवर ब्लॉक लगाया जाएगा। मेन लाइन के अगल बगल में मेटल क्रैश बैरियर .7 मीटर ऊंचाई में रहेगा।
पूर्व विधायक की बयान के बाद है मची खलबली
यह एक जनप्रतिनिधि के बात करने का प्रभाव ही था कि
जैसे ही पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा ने कहा कि वह खुद आंदोलन करने बैठ जाएंगे धरने पर बैठ जाएंगे उसके बाद में प्रशासन सकते में आ गया और अब पूरे मामले पर पटाक्षेप करने पर लगा है। बालोद कलेक्टर को भी इस बात को गंभीरता से लेना पड़ा। क्योंकि खुद पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने इस मामले में हस्तक्षेप किया था। निश्चित ही पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा द्वारा किया गया हस्तक्षेप आम जनता और पूरे व्यापारियों के लिए उनके पक्ष में है। प्रभावित लोग सहित आम जनता भी उनके इस बयान पर कह रही है कि ऐसे ही जनप्रतिनिधि की बालोद जिले को आवश्यकता है।
यह पहुंचे थे कलेक्टर से मुद्दे पर मिलने के लिए
पार्षद गण पद्मिनी साहू, दीप्ति शर्मा, धनेश्वरी ठाकुर, चमेली साहू, वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद व बालोद चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजू पटेल मिलने पहुंचे थे। इस दौरान कलेक्टर ने नेशनल हाईवे से संबंधित अधिकारियों को भी बुला लिया।
क्या बोले चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने
चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष् राजू पटेल ने कहा नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा एवं प्रभावित वार्ड के पार्षद के साथ जाकर कलेक्टर से मिलने गए थे। कलेक्टर ने एनएच 930 में आ रही दिक्कतों के लिए रायपुर से लौटकर देर रात तक मिटिंग की ओर उस मिटिंग में तय हुआ कि 80 फ़ीट जो जगह खाली करवाई गई है। उसमें 72 फ़ीट में रोड ओर सर्विस रोड होगा और दोनों ओर चार चार फीट जगह होगी। उसमें पालिका की नाली ओर पेयजल की पाइप लाइन बिछाई जाएगी और बिजली के पोल लगाए जाएंगे ।
क्या चेतावनी दी है पूर्व विधायक सिन्हा ने
पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा ने स्पष्ट कहा है कि किसी प्रकार से कोई बैरियर नही लगेगा ।,एनएच 30 में कोंडागांव में जिस प्रकार से शहर के अंदर सड़क मार्ग बना है वैसे ही यहां भी काम होगा। अगर व्यापरियों को कोई भी दिक्कत होगी तो खुद सड़क पर बैठ जाएंगे। अब जो भी बात होगी एनएच के अधिकारियों से होगी वो भी स्पॉट में। वही पूरा फैसला होगा।
पूर्व विधायक ने की व्यापारियों से मुलाकात, दिया आश्वासन
संजारी बालोद के पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भैया राम सिन्हा ने नेशनल हाईवे 930 के निर्माण में चल रहे विवाद और नगरवासी व्यापारियों को हो रही परेशानी को लेकर बालोद स्थित कार्यालय में व्यापारियों से मुलाकात की। वहीं तत्काल नेशनल हाईवे के ईई से बात की और उन्हें स्पष्ट कह दिया कि अगर व्यापारियों और नगर वासियों की बातों को नहीं ध्यान दिया जाएगा। तो वह खुद उग्र आंदोलन में धरने पर बैठ जाएंगे। ईई ने कहा कि जल्द ही 2 दिन बाद विभाग के एसी के साथ और उच्च अधिकारी को लेकर आएंगे और समस्या का हल निकाला जाएगा। जहां भैया राम सिन्हा के हस्तक्षेप के बाद यह मामला अब व्यापारियों और नगर वासियों के पक्ष में आता नजर आ रहा है। जहां व्यापारी और नगर वासियों ने राहत की सांस ली है।