डोटोपार में हुई शिक्षक की समस्या दूर, दूसरे दिन खुद स्कूल का ताला खुलवाने पहुंचे बीईओ, ग्रामीणों ने जताई खुशी
दीपक देवदास, गुरुर। गुरुर ब्लाक के ग्राम डोटोपार मिडिल स्कूल में शिक्षक की कमी को लेकर 1 दिन पहले पालकों व बच्चों ने आंदोलन किया था। तालाबंदी कर बच्चे बीईओ कार्यालय पहुंच गए थे। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल 3 शिक्षकों की व्यवस्था बीईओ डीपी कोसरे ने की और वे शिक्षक अब इस पूरे सत्र में वहां पढ़ाएंगे। शिक्षक ड्यूटी पर गए हैं नहीं? सच्चाई जानने के लिए खुद बीईओ कोसरे दूसरे दिन जब स्कूल खुलने का समय हुआ, सुबह गांव पहुंचे और स्वयं की मौजूदगी में बंद ताले को खुलवाया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया और नए शिक्षकों को स्कूल में प्रवेश कराया गया। अब यहां कुल 4 शिक्षक हो गए हैं। वहीं प्रधान पाठक अस्वस्थता के चलते अवकाश पर हैं। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षकों की समस्या को लेकर उठाये गए तत्काल कदम से ग्रामीणों में खुशी है। सभी ने उनका आभार जताया। बच्चों में तो खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने कहा कि अब हमारी पढ़ाई पटरी पर आएगी। सभी ने शिक्षा अधिकारी इस पहल की सराहना की। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों को अपनी जिम्मेदारी से अध्यापन कराने के निर्देश दिए। ज्ञात हो कि यहां के दिन पहले तक सिर्फ एक ही शिक्षिका श्वेता मशीह थी।प्रधान पाठक मुकेश साहू अस्वस्थता के चलते 14 अक्टूबर से अवकाश पर चले गए हैं ।स्कूल में 45 बच्चे हैं। जिन्हें पढ़ाने के लिए पर्याप्त शिक्षक नहीं थे। कम से कम 3 और शिक्षक चाहिए, ऐसी मांग लोगों ने की थी। बीईओ ने उनकी मांगे पूरी कर दी।