दिवाली की छुट्टी मनाकर ड्यूटी ज्वाइन करने निकला था घर से सीआरपीएफ का जवान, रास्ते में मिली मौत, पढ़िए नेशनल हाईवे की बड़ी खबर
दादू सिन्हा, धमतरी।
सीआरपीएफ के जवान दीपावली की छुट्टी में घर आया था। हंसी-खुशी छुट्टी मना कर वापस अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए घर से निकला था। रायपुर से फ्लाइट से जाने वाला था। इस बीच अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर निकला। उसे क्या मालूम था कि यह उसकी आखिरी सफर होगी। वह ड्यूटी पर नहीं जा पाएगा। बल्कि इस दुनिया से चला जाएगा। रास्ते पर उसकी मौत से मुलाकात हो गई। एक ट्रक चालक ने उसे इस कदर चपेट में लिया कि मौके पर उसकी मौत हो गई। घटना नेशनल हाईवे की है। जानकारी के मुताबिक
धमतरी जिले में सोमवार की शाम नेशनल हाईवे फिर से खून से लथपथ हो गई। जिसमें एक सीआरपीएफ के जवान की मौत हो गई मिली। ग्राम छाती का रहने वाला सीआरपीएफ का जवान मोहन कवर दीपावली छुट्टी में आया हुआ था। जो अपने ड्यूटी ज्वाइन करने के रायपुर एयर पोर्ट अपने छाती के दोस्त के साथ बाइक में जा रहा था। सामने से आ रही ट्रक सीआरपीएफ के जवान को बिरेझर के पास ठोकर मार दिया। वही सीआरपीएफ के जवान मोहन कवर की मौके पर ही मौत हो गई और उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल गया। मौके से ट्रक चालक फरार हो गया।
बिरेझर चौकी पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है। फिलहाल सीआरपीएफ जवान मोहन के शव को कुरूद अस्पताल के मर्च्युरी में शिफ्ट करवा दिया गया है। तो जवान के दोस्त को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।