छत्तीसगढ़ लौह शिल्पकार बोर्ड के अध्यक्ष लोचन विश्वकर्मा के अभिनंदन में पहुंचे समाज के पदाधिकारी, अध्यक्ष ने कहा सोने को लोहा बनाता है, समाज के विकास के लिए काम करूंगा

बालोद/ गुरुर। गुरुर ब्लाक के ग्राम सनौद के रहने वाले लोचन विश्वकर्मा को हाल ही में शासन द्वारा छत्तीसगढ़ लौह शिल्पकार बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है। इस नियुक्ति के साथ ही उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी है। विगत दिनों उन्हें विधायक संगीता सिन्हा ने भी सम्मानित किया तो वही रविवार को उनके गृह ग्राम सनौद में धमतरी और दुर्ग जिले के सामाजिक पदाधिकारी पहुंचे और उनका अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भले ही आज समाज में सोने की कीमत ज्यादा हैम लेकिन सोने को बनाने का काम भी लोहा (एक लोहार) करता है। सोना तो सिर्फ महिलाओं के कुछ अंगों के सौंदर्य का प्रतीक है। लेकिन लोहे के बिना संसार नहीं चल सकता। हर जगह जरूरत लोहे की होती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताते हुए कहा कि उनसे मेरी प्रत्यक्ष चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि लोहा, लोहार द्वारा बनाया जाता है। हर जगह हसिया टंगिया लोहारों द्वारा ही बनाया जाता है। जो पूरे संसार में चलता है। समाज को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उन्होंने मुझ पर सौंपी है। लौह शिल्पकार के गठन से समाज का उत्थान होगा। इसके लिए पूरे 33 जिलों का दौरा करके समाज की समस्याओं को जानेंगे। उनका निराकरण करेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या हो तो मुझे जरूर बताएं। हम उनका हल निकालेंगे। उन्होंने समाज के लोगों का आत्मीयता से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप कभी यह न समझे कि मुझे लालबत्ती मिल जाएगी तो मैं आप लोगों को भूल जाऊंगा। मैं हमेशा आप लोगों के लिए उपलब्ध रहूंगा। चाहे जहां भी रहूं आपकी मदद और सेवा के लिए तत्पर रहूंगा। ज्ञात हो कि
छत्तीसगढ़ लौह शिल्पकार बोर्ड में अध्यक्ष पद पर दुर्ग (वर्तमान जिला बालोद) के लोचन विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष पद पर जांजगीर-चांपा जिले के विष्णु विश्वकर्मा, सदस्य पद पर बस्तर जिले के शंकर लाल विश्वकर्मा, सरगुजा जिले के गोविन्दराम विश्वकर्मा और रायपुर जिले के धनीराम विश्वकर्मा को नियुक्त किया गया है।

You cannot copy content of this page