बाइक से अवैध शराब ले जाते दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
थाना अर्जुन्दा पुलिस की अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही जारी
बालोद। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के निर्देशन एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुण्डरदेही के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अर्जुन्दा शिशिर पाण्डेय के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध शराब परिवहन एंव ब्रिकी करने वाले थाना सुरेगांव क्षेत्र के ग्राम सुरेगांव निवासी 01. अभिषेक जोशी पिता शिव कुमार जोशी उम्र 19 साल साकिन सतनामी पारा वार्ड नंबर 10 सुरेगांव थाना सुरेगांव 02. विजय टंडन पिता नारद टंडन उम्र 18 साल साकिन सतनामी पारा वार्ड नंबर 10 सुरेगांव थाना सुरेगांव जिला बालोद को तहसील कार्यालय के पीछे दाउपारा, अर्जुन्दा के पास मुखबीर के सूचना के आधार पर पुछताछ कर आरोपीगण अभिषेक जोशी एवं विजय टंडन के द्वारा अपने कब्जे में रखे 35 नग पौवा देशी प्लेन शराब सीलबंद हालत में प्रत्येक पौवा मे 180 एम.एल. कुल जुमला देशी प्लेन शराब 6.300 बल्क लीटर ,जुमला कीमती 2800 रूपये एवं एक मोटर सायकल को गवाहो के समक्ष जप्त किया गया है। आरोपीगण अभिषेक जोशी एवं का कृत्य सदर धारा 34(2) आब.एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक- 199/2022 धारा 34(2) आब.एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुन्दा शिशिर पाण्डेय, सउनि रमेश सिन्हा, आरक्षक कमलेश रावटे, बनवाली साहू का महत्तवपूर्ण योगदान रहा।