फागुनदाह की बेटियों ने ब्लॉक स्तरीय रस्सा खींच में मारी बाजी, अब जिला स्तरीय में दिखाएंगे प्रतिभा
गुरुर। गांव फागुनदाह की बेटियों ने धनोरा में आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के गुरुर ब्लॉक स्तरीय टूर्नामेंट में 18 वर्ष से नीचे रस्सा खींच में बाजी मार कर प्रथम स्थान प्राप्त कर बालोद जिला स्तरीय खेल के लिए स्थान पक्का कर लिए हैं। ब्लाक गुरुर में प्रथम स्थान पाकर फागुनदाह एवं पेंडरवानी जोन का नाम रोशन करने के लिए सभी बेटियों को लोगों ने बधाई दी और इसे गांव का गौरव बताया। विजयी टीम के सदस्य,शांति साहू,भारती निर्मलकर,ज्योति साहू,टोमेश्वरी,लीलिमा साहू,लक्ष्मी साहू,सारिका वैरागी,गायत्री निर्मलकर,किरण साहू शामिल हैं।