गुरुर कार्यालय में विधायक संगीता सिन्हा ने सुनी लोगों की समस्या
गुरुर। गुरुर के बस स्टैंड में स्थित विधायक कार्यालय में विधायक संगीता सिन्हा गुरुवार को पूर्व के भाँति ही क्षेत्रवासियों की समस्याओ व विभिन्न माँगों से अवगत हुई।
विदित हो कि विधायक अपने गुरुर स्थित कार्यालय में सुबह 11 बजे से आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्यों एवं विभिन्न माँगों से रूबरू होते हुए यथासंभव त्वरित निराकरण का प्रयास करती है। प्रतिदिन प्रथम प्रहर में वे अपने कार्यालय में बैठकर लोगों की समस्या सुन रही है एवं उसके बाद स्थानीय कार्यक्रमों एवं क्षेत्र के दौरा में जाती है। वे विभिन्न मंचों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हुए हमेशा कहती है कि कभी भी, कोई भी समस्या या शिकायत हो तो वे बेझिझक विधायक कार्यालय आए और अपनी बात रखें। समय-समय पर बालोद कार्यालय में भी समय देगी। गुरुवार को ग्राम जेवरतला से रामप्रसाद अपनी आर्थिक समस्या लेकर विधायक कार्यालय पहुंचे। जिन्हें इलाज के लिए जनसंपर्क राशि से सहयोग करने की बात विधायक ने कही । उसी तरह गुरुर की एक महिला अपने पति के इलाज के लिए आर्थिक सहायता मांगने के लिए पहुंची थी। उन पर भी सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए विधायक ने तुरंत मदद की। आनंदपुर, बालोदगहन, बागतराई, पोंड एवं बोहारा के सरपंचगण भी विभिन्न विकास कार्यों की मांग एवं कुछ शिकायत लेकर विधायक से मिलने के लिए पहुंचे थे। मिर्रीटोला से आई पद्मा साहू के जारी नया राशन कार्ड में राशन न मिलने की समस्या का निदान करते हुए उसे इसी महीने से राशन दिलाने अधिकारियों को निर्देशित किये।