सेवा सहकारी समिति मर्यादित रजोली में समर्थन मूल्य पर उद्घाटन कर धान खरीदी प्रारम्भ हुए

बालोद। सेवा सहकारी समिति मर्यादित रजोली पंजीयन क्रमांक 696 में आज शासन के महत्त्वपूर्ण योजना समर्थन मूल्य में धान खरीदी का उद्घाटन एवं नवीन प्राधिकृत(अध्यक्ष) श्री ताम्रध्वज चन्द्राकर जी के पदभार ग्रहण पर श्री पुष्पेंद्र चन्द्राकर जिला प. सदस्य बालोद, श्री दीपक साहू जनपद प.सदस्य गुंडरदेही, श्री ओमप्रकाश नेताम सरपंच रजोली,श्रीमति ..साहू सरपंच बोदल, पूर्व अध्यक्ष श्री देवनारायण सिन्हा, श्री शिवप्रसाद साहू , श्री बिसाहू राम चन्द्राकर, श्री बुधारू राम साहू, श्री उदे राम ठाकुर, श्री भपेंद्र साहू, श्री ताम्रध्वज साहू, श्री बलराम अंगारे, श्री कमलू राम चन्द्राकर, श्री चेतन साहू आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page