शिशु मंदिर में मनाया गया राज्य स्थापना दिवस, छोटे बच्चों का हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद
बालोद। सरस्वती शिशु मंदिर जगन्नाथपुर में राज्य स्थापना दिवस पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षा अरुण से तृतीय के बच्चों का खेल कूद और बौद्धिक प्रतियोगिता हुई।
तो वही बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। जो आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने पापा मेरे पापा गाने पर प्रस्तुति दी जिसमें खूब तालियां बटोरी।
इसके अलावा अन्य गीतों पर भी छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुतियां दी। विजेता बच्चों को अतिथियों ने सम्मानित किया।, बस्तरिया, गोंडवाना रिलो गीतों पर भी आकर्षक नृत्य प्रस्तुति हुई।
इस दौरान प्रमुख उद्घाटन के अतिथि के रूप में जितेंद्र देशमुख, इंद्र कुमार साहू, पुरुषोत्तम पटेल, डॉक्टर एचसी हरदेल, खोरबाहरा राम साहू, मंजू पटेल, कोमिन साहू,फ़गेश्वर साहू, यादव राम साहू थे।
समापन के अतिथि पत्रकार दीपक यादव, भारत लाल साहू, डॉ तोखन साहू, दसरू राम साहू, नूनकरण नेताम, कमलेश्वरी चुरेंद्र, पद्मिनी पटेल, मेनका चंद्राकर, गोदावरी पटेल, संतोषी कुरेशिया आदि मौजूद रहे।
आयोजन में प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य ताराचंद साहू, शिक्षकगण रेख लाल देशमुख, धनजंय साहू, खेमिन साहू, केसर साहू, लक्ष्मी साहू, माधुरी यादव, चैन कुमारी नेताम, भावना सुनहरे, रीना देशलहरे, स्टाफ रेवती महेश्वरी का योगदान रहा।