हितचिंतक अभियान की गुरुर प्रखंड में हुई शुरुआत,गोपाष्टमी में गौमाता की पूजा के साथ गुजरात में मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि

गुरुर । विश्व हिंदू परिषद गुरुर प्रखंड की बैठक नगर के राम मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया।

इस बैठक में प्रमुख रूप से बालोद जिला विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता जिला मंत्री राजेश सोनी, विश्व हिंदू परिषद के सदस्य बोधन भट्ट व विवेक वैष्णव उपस्थित थे। बैठक में विश्व हिंदू परिषद प्रांत संगठन द्वारा शुरू किए गए हितचिंतक अभियान के संबंध में व्यापक चर्चा हुई व नगर में हित चिंतक अभियान के तहत हिंदू सनातन धर्म संगठन में लोगों को जोड़ने के लिए व्यापक रूप से सदस्यता अभियान की शुरुआत किया गया। गुरुर नगर के गौशाला में विश्व हिंदू परिषद के सभी सदस्यों ने गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर गौ माताओं का पूजन किया व गौ माताओं को फ़ल खिलाया गया। संगठन सदस्यो ने गुजरात के मोरबी में झूला टूटने से हुए दर्दनाक हादसे में 135 लोगों की असमय मृत्यु पर दुख व्यक्त किया व इस हादसे में मृतकों के शांति के लिए मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। बैठक में विश्व हिंदू परिषद गुरुर प्रखंड के अध्यक्ष लोकेश साहू कार्यकारी अध्यक्ष राकेश साहू उपाध्यक्ष नूर सिंह साहू मिश्री लाल साहू मंत्री रेखराज साहू गुरुर बजरंग दल संयोजक तेजेन्द्र गंजीर,वरिष्ठ सदस्य जितेंद्र साहड़ा,सुदामारम तुरतुरिया
अंशुमान मिश्रा,सेवा राम,आसकुमार सोनवानी, डहर लाल, छविराम, ख़िलावन साहू,रेमराम चौधरी, लेखमणि साहू, चौलेश चौधरी,विक्रम राजपूत सहित प्रखंड के कई ग्रामों से संगठन के लोग बैठक में शामिल रहे।

You cannot copy content of this page