विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण, भूमि पूजन में पहुंचे विधायक
अर्जुन्दा। संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं गुंडरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद विधानसभा क्षेत्र के अर्जुंदा ब्लॉक के ग्राम चीरचार,बम्हनी,देवरी( द) एवं ग्राम खुर्सीपार में लोकार्पण, भूमि पूजन, वरिष्ठ नागरिक सम्मान एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम एवं मातर उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर भगवान का पूजा अर्चना कर बहुत से विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया।
साथ ही ग्रामीणों से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ के बारे में विस्तार से बताया। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना जैसी कई योजनाएं हैं, जिसने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में समृद्धि का मार्ग प्रशस्त किया।इस अवसर पर राजेश बाफना विधायक प्रतिनिधि जिला पंचायत बालोद, दुर्गेश्वरी यादव जनपद सदस्य, राजेश चौबे जनपद सदस्य ,चुकेश्वर साहू विधायक प्रतिनिधि, बेनी राम यादव , देवधर साहू , नोहरराम अमृत , कृष्णा साहू , गगेश साहू , नेम बाई अटलखाम, संदीप चंद्राकर गुलशन चंद्राकर, पंचगन एवं समस्त ग्राम वासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।