जिला सहकारिता सभापति मीणा सत्येंद्र साहू व जनपद अध्यक्ष धुर्वे ने किया धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण

गुरुर। धान खरीदी के पहले दिन से ही जनप्रतिनिधि भी सक्रिय हो गए हैं। और अपने-अपने क्षेत्र के केंद्रों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. इस क्रम में जिला पंचायत सदस्य व जिला सहकारिता एवं उद्योग विभाग की सभापति मीना सत्येंद्र साहू और जनपद अध्यक्ष प्रभात कुमार ध्रुवे भी केंद्रों के निरीक्षण के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने किसानों के अलावा हमालों और रेजा से भी मुलाकात की और सोसाइटी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। धान की क्वालिटी चेक की। किसानों से नमी युक्त धान ना लाने की अपील की। तो वही सरकार की नई व्यवस्थाओं से किसानों को अवगत कराया गया। किसी भी तरह की परेशानी हो तो तत्काल सूचित करने की अपील भी किसानों से की गई। वही सोसाइटी प्रबंधन को भी किसानों की समस्याओं को दूर करने , उनकी सुविधाओं का ख्याल रखने की नसीहत दी। इस दौरान मिर्रीटोला अध्यक्ष भगवान दास प्रबंधक जयंत सिन्हा, फागुनदाह धिरपाल चंद्राकर प्रबंधक राजेंद्र राव, रामगुलाम, कनेरी अध्यक्ष रेख राम यादव , प्रबंधक कमल किशोर साहू मनहरण , कोचवाही अध्यक्ष विष्णु ठाकुर, प्रबंधक राहुल बर्मन, जवाहर मंडावी, हेम ठाकुर, अंगद साहू , पूरन देहरी रविंद्र, आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page