वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह पर ग्रीन कमांडो ने की जागरूकता की पहल- इनका भी जीवन है, इन्हें भी जीने दो

बालोद। 2से 8 अक्टूबर तक देश में वन्य प्राणियो के संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत बालोद जिले की ग्रीन कमांडो वीरेंद्र सिंह लोगों को वन्य प्राणी सुरक्षा के लिए जागरूक कर रहें। इस दौरान वे वन्य प्राणी का मुखौटा पहनकर लोगों को उनके जीवन सुरक्षित रखने के लिए अपील कर रहे हैं। लोगो से निवेदन किया जा रहा है कि जहां भी वन्य प्राणी दिखे पहले उन्हें रोड पार होने दे। अवैध शिकार पर तुरंत पुलिस को सूचना दे। हम सबके छोटे छोटे प्रयास से इनका संरक्षण होगा। आओ हम सब मिलकर अधिक से अधिक पौधा रोपित करेगें। ग्रीन कमांडो वीरेन्द्र सिंह अपने टीम के सदस्य दीपक, बिट्टू, चेतन, के साथ संदेश दे रहे हैं।

You cannot copy content of this page