सांकरी के दशहरा उत्सव में शामिल हुए संसदीय सचिव निषाद
गुण्डरदेही। ग्राम सांकरी में दशहरा उत्सव के पर आयोजित दशहरा महोत्सव रावण दहन कार्यक्रम में संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक गुण्डरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद अधर्म पर धर्म एवं बुराई पर अच्छाई की जीत के इस पारंपरिक उत्सव में शामिल हुए और दो दिवसीय राम लीला कार्यक्रम सांकरी में श्री राम लीलाअमृत पुस्तक लेखक नरेन्द्र पाटिल ( शिक्षक) मैनेजर द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथि ने किया । कार्यक्रम में भोजराज साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही, सरिता निषाद सरपंच सांकरी, संतोष निषाद उपाध्यक्ष जिला निषाद समाज बालोद,लिखना निषाद एल्डरमेन गुण्डरदेही,डा.गोपाल निषाद, चन्द्रसेन साहू, विश्वनाथ प्रजापति, गंगूराम साहु, शिवकुमार साहू,छत्रूराम कुम्भकार, हितेश पाटिल, निमेश ठाकुर सहित ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।