बंशीलाल गौरव तिहार ग्राम अर्जुनी में 16 अक्टूबर को , गौरव साहित्य हमर गांव अर्जुनी का होगा विमोचन

मुख्य अतिथि श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश देशमुख एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि केश शिल्प बोर्ड के प्रथम अध्यक्ष मोना सेन होंगे

आध्यात्मिक गुरु महर्षि मुक्तचर स्वामी आत्माराम कुंभज को मरणोपरांत बंशीलाल भारद्वाज गौरव अलंकरण प्रदान किया जाएगा

बालोद। बंशीलाल भारद्वाज गौरव तिहार के प्रदेश संयोजक डॉ साधु राम भारद्वाज ने बताया प्रति वर्ष मनाए जाने वाले बंशीलाल भारद्वाज गौरव तिहार इस वर्ष समाजसेवी बंशीलाल भारद्वाज गुरुजी की जन्म भूमि ग्राम अर्जुनी में 16 अक्टूबर रविवार को मनाया जाएगा । स्वर्गीय श्रीमती प्रेमलता जगदीश भारद्वाज फाउंडेशन अर्जुनी और स्वर्गीय सुमित्रा देवी चौहान रामनगर भिलाई के संयुक्त फंडिंग से बंशीलाल गौरव तिहार का यह 9वां वर्ष है। गौरव तिहार के प्रदेश संयोजक साधुराम भरद्वाज लगातार ग्राम वासियों के साथ मिलकर समारोह को ऐतिहासिक बनाने में जुटे हुए हैं। इस अवसर पर सर्वप्रथम बंशीलाल गौरव साहित्य हमर गांव अर्जुनी का विमोचन समारोह प्रदेश एवं जिले के वरिष्ठ साहित्यकारों एवं कलाकारों के आतिथ्य में संपन्न होगा। कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार,शिक्षाविद, प्रखर चिंतक एवं श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश देशमुख होंगे। विशेष अतिथि के रूप में सीताराम साहू श्याम,मोहन लाल चतुर्वेदी , तुलसी राम महमल्ला ,शिव कुमार अंगारे, गजेन्द्रपुरी गोस्वामी जैसे नामचीन कवियों साहित्यकारों की उपस्थिति में बंशीलाल गौरव साहित्य हमर गांव अर्जुनी का विमोचन किया जाएगा । इसी तरह समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन मोना सेन होंगे। अध्यक्षता यशवंत पुरी गोस्वामी सरपंच, रंगकर्मी नरेंद्र काबरा, सरपंच अमलीडीह चित्रलेखा साहू भी विशेष आमंत्रित अतिथि होंगे। मोहनी देवांगन ,खम्हन लाल शांडिल्य,विजय कुमार सेन रायपुर ,झग्गर कौशिक सहित अन्य अतिथि इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस प्रतिष्ठित आयोजन में क्षेत्र के ग्राम पंचायत पंचायत प्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ जनों को बंशीलाल गौरव अलंकरण सम्मान प्रदान किए जाएंगे। प्रदेश व जिला के सुप्रसिद्ध आध्यात्मिक विभूति महर्षि मुक्त आत्माराम कुंभज सहित क्षेत्र के तीन बड़े हस्तियों को बंशीलाल भारद्वाज गौरव अलंकरण प्रदान किए जाएंगे ।इस ऐतिहासिक समारोह में छत्तीसगढ़ लोक संस्कृति एवं लोककला के अमर पुरोधा बंशीलाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित गोंदली के लहरा लोक संस्कृति कलामंच के कलाकार साथी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। छत्तीसगढ़ के जाने-माने कॉमेडी किंग पप्पू चंद्राकर ,घेवर चंद यादव भोलाराम साहू अपने कलाकार साथियों के साथ प्रस्तुति देंगे ।साथ ही साथ ईश्वर साहू, यादव राम साहू ,हीरालाल कुरेटी लखन भारद्वाज जैसे मंजे हुए कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। स्वागत समिति के अध्यक्ष पूर्व जनपद सदस्य जीवनलाल भारद्वाज बंशीलाल भारद्वाज गौरव तिहार के अतिथियों का अभिनंदन एवं स्वागत करेंगे।

You cannot copy content of this page