अटल सेना के जिला अध्यक्ष अजेंद्र पहुंचे नाचा गम्मत के उद्घाटन में, बोले- नशा, नाश की जड़ है

गुरूर। ग्राम कन्हारपुरी में नवरात्रि के पर आयोजित रात्रि कालीन नाचा गम्मत कार्यक्रम के उद्घाटन करने पहुंचे अटल सेना जिला बालोद के जिलाध्यक्ष , भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के महामंत्री अजेंद्र साहू, साथ में युवा मोर्चा के साथी मंत्री नीलांबर साहू, युवा साथी भूपेश साहू राजेंद्र साहू, प्रमोद सिन्हा, वीरू साहू भी पहुंचे।

आयोजन समिति के समस्त साथी भी मौजूद रहे। अजेंद्र साहू ने जनता जनार्दन को संबोधित करते हुए नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई के साथ कहा हम सब को मिलजुल कर संगठित होकर हिंदुत्व के लिए आगे आने की जरूरत है। साथ में युवा साथियों को नशा नाश की जड़ है इस बात को समझाते हुए इससे दूरी बनने के लिए युवाओं से आग्रह और निवेदन किये। हमारे देश के प्रधान मंत्री जी के जन्म दिन के अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़ा में हम सब को सहभागिता निभाते हुए नरेंद्र मोदीजी को मंच के माध्यम से बधाई देते हुए आयोजक समिति को आर्थिक सहयोग के साथ अपनी उद्बोधन समाप्त किये।

You cannot copy content of this page