देऊर मंदिर गुरुर में संध्या अजेंद्र साहू ने माता रानी के दरबार में श्रृंगार समाग्री भेंट किया
गुरूर। नवरात्रि पर गुरुर के प्रसिद्ध काल भैरव देऊर मंदिर में भाजयुमो गुरूर मंडल के महामंत्री अजेंद्र साहू एवं गुरूर जनपद पंचायत की जनपद सदस्य संध्या साहू के साथ बाबा महाकाल की आरती एवं माता रानी की आरती में सम्मिलित हुई जनपद सदस्य के द्वारा क्षेत्र के नागरिकों एवं समस्त जनता जनर्दनो के खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगी।
इस दौरान माता को चुनरी भेंट की गई।