दुर्गा पंडालों में क्षेत्र की खुशहाली की कामना करने पहुंचे संसदीय सचिव निषाद, विभिन्न निर्माण कार्यों की दी सौगात
बालोद। संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं गुंडरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद गुंडरदेही ब्लॉक एवं अर्जुंदा ब्लॉक के ग्राम कुम्हली (मोखा), कजराबांधा,बोरगहन,झीका, कादुल, नगर गुंडरदेही में दुर्गा पंडाल में पहुंचकर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर मां अम्बे के पंचम स्वरूप स्कंदमाता के चरणों में प्रणाम और प्रार्थना किया।
बोले- हे मैया अपने भक्तो पर अनवरत स्नेह एवं आशीर्वाद की वर्षा करती रहिए एवं क्षेत्रवासियों की खुशहाली के लिए कामना किया।
इस दौरान ग्राम पंचायत कजरा बांधा में कला मंच, ग्राम झीका सी.सी रोड निर्माण, आम्बेडकर सामुदायिक भवन, सी.सी रोड निर्माण ग्राम रेहची में, ग्राम पंचायत कादुल में अतिरिक्त कक्ष एवं मंच निर्माण का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर भोजराज साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही, संतु राम पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा, सलीम खान जोन प्रभारी, दीपक साहू जनपद सदस्य, सागर साहू अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद आईटी सेल, कमलेश चंद्राकर , सुनील चंद्राकर , उमाशंकर साहू , रूप चंद जैन सभी ग्राम के सरपंच, पंचगण, आयोजक समिति के सदस्य, कांग्रेस जन एवं ग्राम वासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।