युवा कांग्रेस के दुबारा जिला अध्यक्ष बने प्रशांत बाला बोकड़े
बालोद। यूथ कांग्रेस का चुनाव परिणाम सामने आ गया है। दोबारा बालोद जिले में चिखलाकसा के रहने वाले प्रशांत बाला बोकड़े जिलाध्यक्ष बन गए हैं। वोटों की गिनती के पश्चात परिणाम आया। जिसमें प्रशांत बाला बोकड़े को 5935 वोट मिले हैं तो प्रतिद्वंदी विनोद टावरी निवासी बालोद को 5708 वोट मिले। इसी तरह विधानसभा अध्यक्ष संदीप साहू को 2454 वोट मिले हैं। दोबारा जिलाध्यक्ष चुने जाने पर यूथ कांग्रेस के सभी लोगों ने हर्ष जताया। विजयी प्रत्याशियों को आदित्य दुबे जिला युवा कांग्रेस कार्यकर्ता, दिनेश्वर साहू, संदीप साहू, साजन पटेल, दीपक सानू पाल, देवेन्द्रसाहू, राहुल, गजनेद्र, नूतन रामकुमार, रवि चन्द्रशेखर, योगेश, एवम जिले सभी जनप्रतिनिधियों बालोद की विधायक संगीता सिन्हा, सहित पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा, केदार देवांगन, जिला पंचायत सभापति बालोद, शिबू नायर दल्लीराजहरा नपाअध्यक्ष, मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्रेश हिरवानी, कृष्ना दुबे, जिला कॉंग्रेस कमेटी अध्यक्ष चंदप्रभा सुधाकर आदि सभी कॉंग्रेस जन ने बधाई दी।