स्वरोजगार हेतु आवेदन 21 अक्टूबर तक आमंत्रित
बालोद। जिला अंत्यावसायी कार्यालय बालोद में वर्ष 2022-23 हेतु राष्ट्रीय निगम की योजना अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को स्वरोजगार हेतु कम ब्याज पर ऋण प्रदाय किया जाएगा। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि जिले के इच्छुक शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवतियाॅ 21 अक्टूबर 2022 तक कार्यालयीन समय में कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक-91 से आवेदन फार्म प्राप्त व जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जनजाति वर्ग अंतर्गत आदिवासी महिला सशक्तिकरण (02 लाख), टर्म लोन योजना (03 लाख), टर्म लोन योजना उद्योग क्षेत्र (05 लाख), स्व.सहायता समूह माइक्रो क्रेडिट कृषि क्षेत्र (05 लाख), पैसंेजर व्हीकल योजना (7.19लाख), स्वसहायता समूह माइक्रो क्रेडिट सेवा क्षेत्र (05 लाख) और ट्रेक्टर ट्राली योजना (10.63 लाख) हेतु आवेदन कर सकते हैं।