शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय, बालोद निरंतर प्रगति के पथ पर, हुई पहली जनभागीदारी समिति की बैठक

बालोद। शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बालोद में सत्र 2022- 23 की जनभागीदारी समिति की इस सत्र की प्रथम बैठक प्राचार्य डॉ. (श्रीमती) श्रद्धा चंद्राकर के मार्गदर्शन में एवं समिति के अध्यक्ष पल्लवी टावरी की अध्यक्षता में महाविद्यालय के सभागार में संपन्न हुई। प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य ने समिति के सदस्यों के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की , समिति द्वारा पूर्व में स्वीकृत किए गए एवं चल रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। बैठक में जनभागीदारी समिति के पंजीयन, महाविद्यालय के वेबसाइट निर्माण, आय- व्यय की जानकारी एवं कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा किया गया व विभिन्न कार्यों के लिए समिति से चर्चा उपरांत आवश्यक निर्णय लिया गया। बैठक में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों से परिचित हुये तथा आश्वस्त किये कि महाविद्यालय के विकास कार्य के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। महाविद्यालय के विकास हेतु अपने महत्वपूर्ण विचार रखते हुए छात्रों के भविष्य निर्माण एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कार्यक्रम महाविद्यालय में करने हेतु सुझाव दिए। बैठक उपरांत महाविद्यालय का निरीक्षण किये तथा नवीन कन्या महाविद्यालय बालोद के निर्माणाधीन भवन के प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्माण स्थल का निरीक्षण किये। उक्त बैठक में समिति के सदस्य , महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापक , अतिथि व्याख्याता एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page