Mon. Sep 16th, 2024

गैंजी सोसायटी में हुआ वार्षिक आम सभा का आयोजन, बैंक व समिति का साथ है चोली दामन

बालोद/ डौंडीलोहारा। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित गैंजी का 63 वां वार्षिक आम सभा हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मति सावित्री जगनायक सरपंच, अध्यक्षता चेतन लाल राणा, पूर्व जनपद सदस्य, विशेष अतिथि जी आर सीवना रामदेव देशमुख समिति प्रबंधक, त्रिलोचन सिंह साहू ईफको बालोद, लखन जगनायक , पंचायतों से राम तारम, नंदकिशोर तिवर, सोमनाथ कोसमा, हेमचंद धनकर, तिलक यामले ,रतन लाल कोमा, भीखम रावटे एवं 14 गांव के पंजीकृत कृषकों के उपस्थित में शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के शुभारंभ भगवान बलराम और छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर पुजा अर्चना कर किया गया। प्रबंधक देशमुख ने स्वागत भाषण में आय व्यय वर्ष 21-22 की जानकारी देते हुए बताया कि खाद में 172,904.68 रुपए लाभ हुआ, उपभोक्ता में 217,406.98 रुपए लाभ हुआ। धान खरीदी में 262887.35 रुपए लाभ हुआ। पंजीकृत कृषकों की संख्या 1767 ,कुल क्षेत्र 14 गांव के किसान लाभान्वित हो रहे हैं। अंश कालिन ऋण 0% है। साथ ही समिति द्वारा गौ पालन, मत्स्य पालन, मध्यम कालिन ऋण, तार फेसिंग लोन समिति के माध्यम से किसान लाभान्वित हो सकते हैं । त्रिलोचन सिंह साहू ईफको बालोद द्वारा कृषक भाईयों को खाद के बारे में बहुत जानकारी देते हुए बताया कि दानेदार युरिया, डी ए पी, सगारिका टानिक के साथ साथ लिक्विड का उपयोग करने से आपकी फसल की पैदावार में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। रसायनिक खाद से जमीन की उर्वरता समाप्त हो रही है। लिक्विड का उपयोग करने से ट्रांस्पोटिग का लागत में कमी होगी। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के ब्रांच मैनेजर जी आर सीवना ने भी अपने उद्बोधन में कहा बैंक और समिति का संबंध चोली दामन का रिश्ता है। समिति का संचालन बैंक से होता है कोई भी व्यक्ति को किसी भी तरह की आवश्यकता होती है तो समिति और बैंक आपके साथ है। किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने देंगे। मेरे तरफ से जो सहयोग चाहिए मैं हमेशा बैंक में आपके सेवा में रहूंगा। संचालन राजाराम तारम जनपद सदस्य ने किया। कहा कि किसानों के लिए किसान कुटीर का निर्माण मंडी बोर्ड से बनना है जो सर्व सुविधायुक्त बनना है। जो धान खरीदी में और गर्मी के मौसम में रुक कर आराम कर सकते हैं। धान खरीदी के समय जो सहयोग चाहिए हमेशा आप लोगों के साथ सहयोग करता रहूंगा। सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभा की समापन की घोषणा किया।

Related Post

You cannot copy content of this page